पंडित मनोज शाश्त्री जी का जन्म सीतापुर डिस्टिक में केवडा ग्राम में हुआ शिक्षा नैमिषारण्य एवं जगन्नाथ पुरी के जीयर स्वामी मठ जगन्नाथ पुरी में गुरू सानिध्य में रहकर संपन्न हुई श्री शाश्त्री 2005 से निरंतर धर्म कर्म में संलग्न रहकर सर्वाधिक लोगों के लिए अपनी दिव्य साधना के माध्यम से यथेच्छ लाभ हेतु कथा भागवत पूजा पाठ मन्त्र साधना जप अनुष्ठान आदि करते आऐ हैं आज भी श्री शाश्त्री जी अति सरल स्वभाव के हैं समस्त धर्म कर्म पूजा पाठ आदि के मर्मज्ञ हैं आप भी अपनी आवश्यकता हेतु उपरिवर्णित कार्य साधनार्थ दिऐ गए दूर संचार के माध्यम से वार्ता सिद्ध करके मनोरथ प्राप्ति हेतु संपर्क कर सकते हैं